Blog
100 Best Law of Attraction Quotes In Hindi 2023
Law of attraction Quotes in Hindi: This is a concept that holds that an individual’s thoughts and energy have the ability to attract certain experiences, people, and material possessions into their life. This idea is based on the belief that the universe is made up of energy and that like attracts like energy.
Law of Attraction Quotes In Hindi
आकर्षण के नियम पर अमल करने का मेरा सबसे आसान तरीका यह है कि मै खुद को चुम्बक मानता हूँ और यह जनता हूँ की दूसरा चुम्बक मेरी तरफ आकर्षित होगा !
– जॉन असराफ
अगर आप अपने दिमाग में कोई चीज देख सके , तो वह आपके हाथ में आ जाएगी !
– बॉब प्रॉक्टर
मानसिक शक्तियों के कम्पन ब्रह्माण्ड में सर्वश्रेष्ठ और सबसे शक्तिशाली होते है !
– चार्ल्स हानेल
अगर आप समृद्ध जीवन जीने की कल्पना करेंगे , तो आप इसे आकर्षित कर लेंगे ! यह सिद्धांत हर बार , हर इंसान के मामले में काम में काम करता है !
– चाबॉब प्रॉक्टर
यही समस्या है कि ज्यादातर लोग इस बारे में सोच रहे है कि वे क्या नहीं चाहते है और फिर इस बात पर हैरान हो रहे है कि उनके साथ बार – बार बुरी चीजे क्यों होती है !
– जॉन असाराफ
आकर्षण का नियम हमेशा काम करता है , चाहे आप इस पर यकीन करते हो या नहीं , चाहे आप इसे समझते हो या नहीं !
– बॉब प्रॉक्टर
सृजन हमेशा हो रहा है ! जब भी किसी व्यक्ति के मन में कोई विचार आता है या उसके पास सोचने का दीर्घकालीन नजरिया होता है , तो वह सृजन कर रहा है ! उन विचारो से कोई चीज प्रकट होने वाली है !
– माइकल बर्नार्ड बेकविथ
बहुत गौर से देखने पर आप पाएंगे कि यह रहस्य यानी हमारे दिमाग और इरादे की शक्ति रोजमर्रा की जिंदगी में चारो तरफ मौजूद है ! हमें तो बस आंखे खोलकर देखना भर है !
– जॉन डेमॉर्टिनी
यह सचमुच बेहद आसान है ! ” मै इस वक्त अपनी और किसे आकर्षित कर रहा हूँ ?” अब बताये , आप कैसा महसूस करते है ? “मै अच्छा महसूस करता हूँ !” बहुत अच्छी बात है ऐसा ही महसूस करते रहे !
– बॉब डॉयल
हमारी भावनाये हमें इस बात का फीडबैक देती है कि हम सही रास्ते पर है या नहीं , हम सही दिशा में जा रहे है या नहीं !
– जैक केनफील्ड
आपको ठीक वही मिल रहा है , जिसके बारे में आप महसूस कर रहे है , वह नहीं जिसके बारे में आप सोच रहे है !
– बॉब डॉयल
विचार और प्रेम मिश्रण आकर्षण के नियम को बेहद शक्तिशाली बना देता है !
– चाल्र्स हानेल
पहला कदम मांगना है ! ब्रह्माण्ड को आदेश दे ! ब्रह्माण्ड को बता कि आप क्या चाहते है ! ब्रह्माण्ड आपके विचारो पर प्रतिक्रिया करता है !
– लिसा निकोलस
दूसरा कदम यकीन करना है ! यकीन करे कि वह चीज आपकी हो चुकी है ! मै इसे अटल आस्था कहना पसंद करती हूँ ! अदृश्य में यकीन करना !
– लिसा निकोलस
दूसरा कदम यकीन करना है ! यकीन करे कि वह चीज आपकी हो चुकी है ! मै इसे अटल आस्था कहना पसंद करती हूँ ! अदृश्य में यकीन करना !
– लिसा निकोलस
ब्रम्हांड आपकी मनचाही चीज आप तक पहुंचाने के लिए खुद को दोबारा व्यवस्थित करने लगेगा !
– जो विटाल
हममे से ज्यादातर लोगो ने कभी खुद को वह चाहने की अनुमति ही नहीं दी है , जो हम सचमुच चाहते है , क्योंकि हम यह नहीं समझ पाते है कि वह चीज कैसे प्रकट होगी !
– जैक कैन्फील्ड
आपको यह जानने की जरुरत नहीं है कि यह कैसे होगा ! आपको यह जानने की भी जरुरत नहीं है कि ब्रम्हांड खुद को दोबारा कैसे व्यवस्थित करेगा !
– जो विटाल
काम कैसे होगा , आप यह बात नहीं जानते है ! यह तो आपको बाद में पता चलेगी ! तरीका अपने आप आपकी और आकर्षित होगा !
– बॉब प्रॉक्टर
प्रक्रिया का तीसरा और आखिरी कदम है पाना ! इसके बारे में भावनाये महसूस कैरे ! उसी तरह महसूस करे , जिस तरह आप उस चीज को पाने के बाद महसूस करंगे ! इसे अभी महसूस करे !
– लिसा निकोलस
आप प्रार्थना में जो भी मांगोगे ,यकीन करने पर उसे पा लेंगे !
– मैथ्यू
जिन भी चीजों की आप इच्छा करते है , जब आप प्रार्थना करते है और यकीन करते है कि आप उन्हें पा लेंगे , तो आप सचमुच उन्हें पा लेंगे !
– मैमार्क
आप शुन्य से शुरू कर सकते है , क्यों कि शुन्य से , बिना राह वाली जगह पर एक राह बना दी जाएगी !
– माइकल बर्नार्ड बेकविथ
आस्था से पहला पहला कदम उठाये ! आपको पूरी सीढ़ी देखने की जरुरत नहीं है ! बस पहला कदम उठा ले !
– मार्टिन लूथर किंग
हम जिसके बारे में भी सोचते और शुक्रगुजार होते है , उसे उत्पन्न कर देते है !
– जॉन डेमॉर्टिनि
हर व्यक्ति मानसिक तस्वीर देखता है , चाहे उसे यह बात मालूम हो या न हो ! मानसिक तस्वीर देखना सफलता का महान रहस्य है !
– जेनेविव बेहरेंड
हम सभी में इतनी ज्यादा शक्तिया और सम्भावनाये है कि हमें उनका एहसास ही नहीं है ! मानसिक तस्वीर देखना इन्ही महान शक्तियों में से एक है !
– जेनेविव बेहरेंड
कोई भी चीज आपकी तस्वीर को साकार होने से नहीं रोक सकती , सिवाय उस शक्ति के जिसने उसे उत्पन्न किया था – यानी आप !
– जेनेविव बेहरेंड
कल्पना ही सबकुछ है ! यह जीवन के आगामी आकर्षणों का पूर्वदर्शन है !
– जेनेविव बेहरेंड
मस्तिष्क जिस चीज की कल्पना कर सकता है , उसे यह हासिल भी कर सकता है !
– डब्ल्यू क्लीमेंट स्टोन
पैसा बनाने के विषय में यह जान ले कि दौलत एक मानसिकता है ! इसका सम्बन्ध इस बात से है की आप कैसा सोचते है !
– डडेविड सकर्मर
प्रेम हासिल करने के लिए…… इसे अपने भीतर तब तक भरे , जब तक कि आप चुम्बक न बन जाए !
– चार्ल्स हानेल
मान लीजिये आपको कोई बीमारी है ! अब अगर आप उस पर ध्यान केंद्रित कर रहे है और लोगो से उसके बारे में बात कर रहे है , तो आप अधिक रोगी कोशिकाएं उत्पन्न कर रहे है ! पूर्णतः स्वस्थ शरीर की तस्वीर देखे ! बीमारी का इलाज डॉक्टर पर छोड़ दे !
– बॉब प्रॉक्टर
दुनिया या अपने आसपास के लोगो को बदलना आपका काम नहीं है ! आपका काम तो ब्रह्माण्ड के प्रवाह के साथ चलना है और दुनिया में रहते हुए इसका जश्न मनाना है !!
– लिसा निकोलस
अगर आपके पास कमी है , अगर आप गरीब या रोग के शिकार है , तो ऐसा इसलिए है क्योंकि आप अपनी शक्ति पर यकीन नहीं करते है या उसे समझते नहीं है ! यह ब्रह्माण्ड के देने का सवाल नहीं है ! ब्रह्माण्ड तो हर व्यक्ति को हर चीज देने के लिए तैयार है – वहां कोई भेदभाव नहीं है ! !!
– रॉबर्ट कोलियर
आप जो है उसका निन्यानवे प्रतिशत अदृश्य है और उसे छुआ नहीं जा सकता !
– आर बकमिस्टर फुलर
सारी शक्ति भीतर से आती है , इसलिए यह हमारे नियंत्रण में है !
– रॉबर्ट कोलियर
अगर आप सोच ले की आप कर सकते है या यह सोच ले कि आप नहीं कर सकते है , तो दोनों ही मामलो में आप सही है !
– हेनरी फोर्ड
जो भी चीज आपको अच्छा महसूस कराती है , वह हमेशा और ज्यादा अच्छाई लाएगी !
– जॉन ग्रे
जीवन का आनंद ले , क्योंकि जीवन अद्भुत है ! यह जीवनयात्रा शानदार है !
– बॉब प्रॉक्टर
Law of attraction affirmations for money in hindi
- में हर रोज़ समृध्धि और धन को आकर्षित कर रहा हूँ |
- मेरे जीवन में पैसे आसनी से आ रहा है |
- में हर रोज़ आर्थिक रूप से ब्रुध्धि कर रहा हूँ |
- हर दिन मुझे नए अवसर मिल रहे हैं और उसे मैं अमल में ला रहा हूँ |
- मैं सभी अवरोधों को मुक्त करता हूं और धन को प्रवाहित होने देता हूं।
- मैं पैसे कमाने के अवसरों को आसानी से आकर्षित करता हूँ।
- मेरे जीवन में धन बड़े आसानी से और कई सही तरीकों से लगातार आता जा रहा है |
- धन के प्रति मेरे विचार सकारत्मक हैं |
- मेरे पास धन आने के सभी तरीकों के लिए मैं आभारी हूं।
- मैं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हूं।
Few quotes about the Law of Attraction that might be helpful:
- “The Law of Attraction states that whatever you focus on, think about, read about, and talk about intensely, you’re going to attract more of into your life.” – Jack Canfield
- “The Law of Attraction is not a fad or a new-age gimmick. It is a Universal Law that has been around since the beginning of time.” – Rhonda Byrne
- “The Law of Attraction is the most powerful law in the universe. Just like gravity, it is always in effect, always in motion. It is working in your life at this very moment, whether you are aware of it or not.” – Abraham Hicks
- “The Law of Attraction is the simple idea that your thoughts, beliefs, and feelings attract the things and experiences that you have in your life. So if you’re feeling frustrated, anxious, or overwhelmed, chances are you’re attracting more of those things into your life.” – Arielle Ford
- “The Law of Attraction is the belief that by focusing on positive or negative thoughts, people can bring positive or negative experiences into their life.” – Wikipedia
Proponents of the Law of Attraction Quotes in Hindi believe that an individual’s thoughts and feelings have a powerful influence on the events and circumstances that they encounter in life. By actively focusing on positive thoughts and emotions, an individual can attract positive experiences and abundance into their life. Focusing on negative thoughts and emotions, on the other hand, can attract negative experiences and lack into one’s life.
Read Also : Does Newborn Need Dental Insurance – 3 Facts to Know
There are a number of techniques that can be used to harness the power of the Law of Attraction, including visualization, affirmations, and the practice of gratitude. Making a vision board or a list of goals can help some people stay focused on what they want to attract into their lives with Law of Attraction Quotes in Hindi.
While the Law of Attraction Quotes In Hindi is not a traditional scientific law, many people have reported success in using these principles to improve their lives and manifest their desires. It is important to note, however, that the Law of Attraction is not a quick fix or a magic solution, and it requires consistent effort and focus to see results.
-
Mod12 months ago
10 Best Komban Bus Skin Download – Livery HD Download
-
Mod1 year ago
55 Bus Simulator Indonesia Livery – HD Download
-
Mod1 year ago
10 Best Tamil Nadu Bus Livery – Mod HD Download
-
Life Style2 years ago
Love Failure Images – 1000 Love hate images for download
-
Blog1 year ago
100 Girls WhatsApp Number for Friendship and Chatting
-
Mod1 year ago
10 Tamil Nadu private bus livery download
-
Entertainment2 years ago
All Movies Hub 2023 Download Latest HD Movies, Web Series
-
Entertainment1 year ago
Scam 1992 Web Series Download Google Drive HD